दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ.
दंतेवाड़ा उपचुनाव: बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट, शांतिपूर्ण रहा मतदान
19:55 September 23
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, 'उपचुनाव में 54.15 फीसदी मतदान हुआ है हालांकि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.
16:19 September 23
दंतेवाड़ा उपचुनाव में 3 बजे तक 59 फीसदी मतदान हो चुका है. ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.
15:01 September 23
वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से पूरी
13:24 September 23
दोपहर 1 बजे तक 43.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 43.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
13:18 September 23
आत्मसमर्पित नक्सली कांचा भीमा और नीलू ने किया मतदान
आत्मसमर्पित नक्सली कांचा भीमा और नीलू ने मतदान किया है. इन दोनों ने दो दिनों पहले आत्मसमर्पण किया था. बता दें कि यही नक्सली कुछ दिन पहले तक उपचुनाव बहिष्कार को लेकर मीटिंग किया करते थे.
11:40 September 23
वोटिंग अपडेट
दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11 बजे तक 26.16 प्रतिशत वोट डाले गए.
10:41 September 23
मोटर बोट से मतदान के लिए पहुंच रहे लोग
प्रशासन ने कुछ गांवों के मतदाताओं के लिए नदी पार कराने के लिए मोटर बोट का इंतजाम सुनिश्चित किया है.
10:17 September 23
पुलिस की बीडीएस टीम ने आईईडी बरामद की है. कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली रोड पर आइईडी मिला है.
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच पुलिस की बीडीएस टीम ने आईईडी बरामद की है. कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली रोड पर आइईडी मिला है. दन्तेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि की है.
09:41 September 23
सुबह 9 बजे तक दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए करीब 13 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
सुबह 9 बजे तक दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए करीब 10 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
08:55 September 23
कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने किया मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने किया मतदान
08:12 September 23
पोलिंग के दौैरान एक मतदान कर्मी की मौत हो गई
दंतेवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी. यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है. सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें नजर आ रही है.
LIVE UPDATES:
8.00 AM: पोलिंग के दौैरान एक मतदान कर्मी की मौत हो गई.
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा
मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को शिफ्ट करने के साथ ही 28 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षाबलों की 60 कंपनियों के साथ ही, जिला बल की भी तैनाती रहेगी. जिला बल को भी आरओपी और सुरक्षा में लगाया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि मतदान के दिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आसमान से भी हालात पर नजर रखी जाएगी.
नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 9 अप्रैल को विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी. नक्सली हमले में मंडावी के साथ 4 जवान और शहीद हुए थे. वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में डीडी न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट सहित एसआई शहीद हुए थे. इस वारदात को नक्सलियों ने नीलवाया में अंजाम दिया. पिछली वारदातों को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
शांतिपूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती
एस पी अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि 'सुरक्षा प्राप्त किसी भी व्यक्ति बिना इजाजत के अंदर प्रचार के लिए अंदर नहीं जा सकता है. यदि किसी ने कोशिश भी की तो उसे रोक कर थाना में बैठाया जाएगा और बाद में सुरक्षा के साथ वापस कर दिया जाएगा. यदि सुरक्षा उस दौरान नहीं है तो उसे थाने में बैठना पड़ेगा. ऐसा हुआ भी है सुरक्षा को लेकर आयोग पर राजनीतिक दलों ने आरोप भी लगाए हैं. 23 सितंबर को शांतिपूर्ण मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.
पढ़ें:दंतेवाड़ा उपचुनावः मतदान कल, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वोटिंग की उम्मीद
ऐसी है स्थिति-
- कुल मतदाता-188624
- पुरुष- 89748
- महिला- 98876
- संगवारी मतदान केंद्र-5
- आदर्श मतदान केंद्र -5
- मतदाताओं को नदी पार करने के लिए 12 नावों की व्यवस्था की गई है.
इन मतदान केंद्र को किया गया शिफ्ट
पढ़ें:आचार संहिता का बस्तर दशहरे पर दिखेगा असर, नहीं होंगे लोकोत्सव और प्रदर्शनी
निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के 88 दंतेवाड़ा (अजजा) के अंतर्गत अंदरूनी इलाके के अतिसंवेदनशील 28 मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर विस्थापित किया गया है.
- मतदान केंद्र क्रमांक 1 हांदावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 2 हितावाड़ा को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 3 काउरगांव को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 4 चेरपाल को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 5 छोटेकरका को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 6 पाहुरनार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 173 नड़ेनार को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएवी मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुड़से-2 को प्राथमिक शाला गुड़से तातीपारा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी केंद्र भवन पटेलपारा तुमकपाल में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोदाम तुमकपाल कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 197 जिहाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाईस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेड़मा कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलवाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया.
- मतदान केंद्र क्रमांक 273 मुलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्ट किया.