दंतेवाड़ा : कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए और प्रशासन को सहयोग देने के लिए व्यापारी संघ ने रविवार को बंद का एलान किया है. पुलिस प्रशासन ने बंद के दौरान वाहन चालक और लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी है.
गीदम पुलिस सुबह से ही शहर में मुस्तैद दिखी. पेट्रोलिंग के जरिये लोगों को मास्क पहनने की अपील करते रही. जिसका अच्छा परिणाम सामने आया. गीदम बाजार पूरा बंद किया गया है, लेकिन साथ ही अतिआवश्यक सेवाओं के लिए गाइडलाइंस के अनुसार दूरी बनाकर शहर से दूर बिक्री की छूट दी गई है.