दंतेवाड़ा: जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर किया गया है. NSUI ने टूलकिट केस में पूर्व सीएम रमन सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी,संबित पात्रा समेत तमाम नेताओं के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराई है. जिसके विरोध में बीजेपी नेता जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं.
कोतवाली थाने पहुंचकर जताया विरोध कोतवाली थाने पहुंचे बीजेपी नेता
भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के सामने पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला है. जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
LIVE: टूलकिट और एफआईआर के विरोध में बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
कांग्रेस शासनकाल में आजादी नहीं: सुभाऊ राम कश्यप
पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है. डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर करना गलत है. छत्तीसगढ़ के सभी थानों में बीजेपी संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी गिरफ्तारी दे रहे हैं. कांग्रेस सरकार में बोलने की आजादी नहीं है.
धरना प्रदर्शन के बाद जेल भरो आंदोलन
दंतेवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है.प्रदेश सरकार के खिलाफ लॉकडाउन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से धरना-प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं पर एफआईआर के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन किया. पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाऊ राम कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने अपनी गिरफ्तारी दी है.