छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गौविहीन गोठान' की तरह है छत्तीसगढ़ का बजट-चैतराम अटामी - बजट पर बोले चैतराम अटामी

दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष ने भूपेश सरकार के बजट को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने इस बजट को गौविहीन गौठान जैसा बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गरीब, आदिवासी और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है.

chaitram atami
चैतराम अटामी

By

Published : Mar 6, 2021, 2:50 PM IST

दंतेवाड़ा: भूपेश सरकार के बजट को लेकर दंतेवाड़ा बीजेपी जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को गौविहीन गौठान जैसा बजट बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई विजन नहीं है. कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है.

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि गरीब, आदिवासी और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी खास नहीं है. जिले में संचालित पुराने योजनाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिश की गई है. नवाचार कहीं नजर नही आ रहा है. अटामी ने कहा कि कांग्रेस जन घोषणा पत्र को भूल कर आधी अधूरी बातें कर रही है. भूपेश सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं करके लोगों को छला है.

बिजली बिल हाफ उठाया मुद्दा

चैतराम ने कहा कि इस बजट में कोई विजन दिखाई नहीं देता. सरकार की नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी का नारा भी खोखला साबित हुआ है. इस योजना में करोड़ों रुपये फेंकने के बाद बजट में इसका कोई जिक्र भी नहीं है. किसानों को कर्ज माफी के नाम पर छलने के बाद बिजली बिल हाफ करने के वादे में भी सरकार फेल साबित हुई है.
बिजली बिल हाफ के बजाय बिजली को ही हाफ करने वाली यह सरकार केवल 400 यूनिट तक हाफ की बात करके घरेलू उपभोक्ता के साथ साथ इंडस्ट्री को भी धोखा दिया है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति अटैच

बेरोजगारी भत्ता को लेकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारों को 2500 रुपए देने का कहीं कोई जिक्र नहीं है. 60 वर्ष वालों को एक हजार व 75 वर्ष वालों को 1500 रुपए प्रतिमाह, विधवा महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह ना देकर भूपेश सरकार ने प्रदेश को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में सिंचाई के लिए कोई नवाचार दिखाई नहीं दे रहा है. भूपेश सरकार ने कृषि और सिंचाई के नाम पर मत्स्य पालन से ऊपर उठकर कोई बात ही नही की है.

चैतराम ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए स्थायी निर्माण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा को भी निराश किया गया है. जिले में संचालित स्टाफ विहीन कॉलेजों में कोई नई नियुक्ति का जिक्र भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के इस बजट से जिला ही नहीं पूरा प्रदेश 100 साल पीछे जाने के रास्ते पर बढ़ चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details