छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada Assembly Election :दंतेवाड़ा जिले में 8 मतदान केंद्र होंगे शिफ्ट, मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन कर रहा मेहनत - इंद्रावती नदी

Dantewada Assembly Election दंतेवाड़ा जिले में संवेदनशील 8 मतदान केंद्रों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा.आपको बता दें कि पिछली बार 21 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया था.लेकिन इस बार पुलिस और सुरक्षाबलों के कैंप के कारण सिर्फ 8 मतदान केंद्र ही शिफ्ट हो रहे हैं.जिला प्रशासन की कोशिश है कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़े.Eight polling stations shifted For Election

Dantewada Assembly Election
दंतेवाड़ा जिले में 8 मतदान केंद्र होंगे शिफ्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:12 PM IST

मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन कर रहा मेहनत

दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इस बार 21 की जगह सिर्फ 8 मतदान केंद्र दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने भी आठ मतदान केंद्रों को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि मतदान केंद्र इस बार इंद्रावती नदी के इस पार नहीं, बल्कि दूसरे सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट होंगे. आपको बता दें कि छिंदनार के नजदीक इंद्रावती नदी पर दो पुलों के निर्माण से यह संभव हो सकेगा. इसके पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इंद्रावती नदी के उस तरफ के सारे बूथों को नदी पार मुचनार, छिंदनार और बारसूर में शिफ्ट किया जाता था.


किन जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं बूथ ? :इंद्रावती नदी पार स्थित जिन बूथों को शिफ्ट किया जाना है. उनमें हांदावाड़ा और हितावाड़ा बूथ को चेरपाल, काऊरगांव बूथ को पाहुरनार शिफ्ट किया जाएगा। इसी तरह कटेकल्याण इलाके के दूरस्थ गांव बड़े गादम के पोलिंग बूथ को कटेकल्याण के नजदीक स्थित गुड़से में और बैलाडीला पहाड़ी के दूसरी तरफ स्थित आलनार व पुरंगेल के पोलिंग बूथ को गुमियापाल में और अरनपुर इलाके के मुलेर पोलिंग बूथ को ककाड़ी में और नीलावाया के पोलिंग बूथ को अरबे में शिफ्ट किया गया है।

2018 में हुआ था मतदान दल पर नक्सली हमला :बता दें कि वर्ष 2018 में सलवा जुडूम के बाद नीलावाया में लोकतंत्र को बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा था. यहां पहली बार पोलिंग बूथ तैयार किया गया. इस बूथ का जोर शोर से प्रचाार-प्रसार भी हुआ, लेकिन चुनाव के मतदान से ठीक पहले बूथ के निरीक्षण के लिए जा रही टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. जिसमें दूरदर्शन का कैमरामेन और जिला पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 3 जवान शहीद हो गए थे. इस बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस बूथ को आरबे में शिफ्ट किया गया है.

Rahul Gandhi In Chhattisgarh: भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
Rahul Gandhi Promise On Caste Census: देश चलाने वाले 90 अधिकारियों में ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन ऑफिसर्स, कैसे होगा दलितों का विकास, हम कराएंगे जाति जनगणना
Foreigner Dies Hotel In Jagdalpur: जगदलपुर के एक होटल में विदेशी नागरिक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान :मतदान प्रतिशत बढ़ाने के जिए निर्वाचन अधिकारी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में मतदान जगरुकता अभियान के लिए मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का अलग ही रंग लोगों को देखने को मिला जब जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मेगा कार्निवल के तहत् लोकनृत्यों, मानव श्रृंखला, खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details