दंतेवाड़ा:Renovation of Barsur cityदंतेवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पहल की है. जिले के पर्यटक स्थलों के कायाकल्प की योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत बारसूर नागफनी में भोजराम मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है. जिसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से हरी झंडी भी मिल गई है. chhattisgarh tourism board
दंतेवाड़ा के पर्यटक स्थलों का होगा कायाकल्प
बारसूर नगरी का होगा जीर्णोद्धार: जिले के इस पुराने धरोहर को अब जीर्णोद्धार कर कायाकल्प किया जाएगा. योजना के अनुसार बारसूर नगरी प्रवेश द्वार पर भव्य द्वार गेट बनाया जाएगा. इसके साथ ही साथ आसपास के मंदिरों का भी मरम्मत किया जाएगा. जिससे दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को इन मंदिरों की कला संस्कृति के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें.
पर्यटकों को क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में पता चलेगा: कलेक्टर विनीत नंदनवार ने योजना तैयार की है. इससे लोगों को बस्तर की कला संस्कृति और धरोहर के बारे में संक्षेप में पता चल सकेगा. जिस पर जिला प्रशासन पर्यटन विभाग से मिलकर जल्द ही कार्य शुरू करेंगे. यह कार्य पूर्ण होने पर बारसूर नगरी में आने वाले पर्यटकों को यहां की कला संस्कृति के बारे में पता चल सकेगा. जिला प्रशासन योजना बना रही है कि गाइड के द्वारा पर्यटकों को घुमाने फिराने के लिए ट्रेनिंग दी जाए. जिससे दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो और वे यहां की संस्कृति का लुफ्त उठा सकें.
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट, चांद वाला मुखड़ा गाकर हुए पॉपुलर
जिले को मिलेगी नई पहचान:प्रवेश द्वार दक्षिण भारत के द्रविड़ शैली में बनाया जाना है. जिससे प्रवेश द्वार से ही सैलानियों के मन में आस्था का भाव जागृत होगा. उन्हें महसूस होगा कि वे एक धर्म नगरी में प्रवेश कर रहें है. यह प्रवेश द्वार जिले के पर्यटन, धार्मिक स्वरूप और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए जिले को एक नई पहचान देगा.