दंतेवाड़ा:विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेश्वरी फाइटर्स की ओर से गोंडी और हिंदी में संदेश जारी कर बस्तर के आदिवासियों से जो नक्सल संगठन से जुड़े हुए है. उनसे लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसर्मपण करने का आह्वान किया गया. दंतेवश्वरी फाइटर्स ने गोंडी नृत्य कर समाज की मुख्याधारा से जुड़कर शासन प्रशासन की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.
schools in kanker: नक्सल प्रभावित कांकेर में इस वजह से टीचर का घर बना बच्चों के लिए स्कूल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासी दिवस के दिन एक अनोखी पहल देखने को मिली. दंतेश्वरी महिला फाइटर्स आशा रानी के नेतृत्व में डीआरजी महिला फाइटर्स ने भी आदिवासी दिवस मनाया और उसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. सर्वप्रथम आदिवासी दिवस के दिन डीआरजी महिला फाइटर्स ने एक दूसरे को गुलदस्ता देकर मिठाई खिलाई. तत्पश्चात दंतेश्वरी महिला फाइटर्स जवानों ने बस्तर संस्कृति परंपरा के अनुसार गोंडी और हल्वी नृत्य करते हुए भटके लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश दिया.