दंतेवाड़ा : दंतेश्वरी मंदिर में लगातार नौ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मंदिर के छत से पानी टपक रहा है और गर्भगृह में भी पानी आ रहा है. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि पुरातत्व विभाग को इस बात की जानकारी है, लेकिन इसके बाद भी इस धरोहर को ठीक करने अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
दंतेवाड़ा : दंतेश्वरी मंदिर की छत से टपक रहा पानी, पुरातत्व विभाग ने फेरा मुंह
दंतेश्वरी मंदिर के हालात पिछले पांच सालों से खराब चल रहे हैं और पुरातत्व विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर की छत से पानी टपक रहा है.
पिछले पांच सालों से यही हालात
मंदिर के पुजारी गिरीश ठाकुर ने बताया कि, 'मंदिर के ये हालात साल 2014 से हैं. एक बार पुरातत्व विभाग की टीम ने मंदिर की मरम्मत कराया था, उस वक्त छत से पानी कम टपकता था. अभी लगातार बारिश की वजह से मंदिर में बहुत पानी भर गया है.'
'...तो जर्जर हो जाएगी इमारत'
नवरात्रि में इस मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है और सामान्य दिनों में भी सैकड़ों लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालु भी मंदिर की इस हालत पर विभाग को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि समय रहते अगर मंदिर की इस दिक्कत को ठीक नहीं किया गया तो मंदिर की इमारत जर्जर हो जाएगी.