छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में डैनेक्स आरओ वाटर की पैकिंग शुरू, 10 दिन तक लोगों को मुफ्त मिलेगा

दंतेवाड़ा जिला प्रशासन (Dantewada District Administration) ने पहले डैनेक्स कपड़े की फैक्ट्री (DANEX Fabric Factory) में 300 महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया. अब डैनेक्स आरओ वाटर प्लांट (DANEX RO Water Plant) की स्थापना कर 10 महिलाओं को नौकरी दी है. जिला प्रशासन ने डैनेक्स आरओ वाटर पैकिंग का शुभारंभ सोमवार से शुरू कर दिया है. प्रशासन लॉकडाउन के दौरान 10 दिनों तक सभी लोगों को RO का पानी मुफ्त देगा.

DANEX RO Water Plant
डैनेक्स आरओ वाटर प्लांट

By

Published : Apr 19, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 8:08 PM IST

दंतेवाड़ा:जिला प्रशासन ने डैनेक्स कपड़ा कंपनी के बाद अब एक आरओ वाटर पैकिंग प्लांट की शुरुआत की है. वाटर प्लांट के संचालन का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूह की 10 महिलाओं को दिया गया है. दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी (Dantewada Collector Deepak Soni) ने बताया कि आरओ वाटर को लॉकडाउन के दौरान 10 दिनों तक जिले के लोगों को मुफ्त में बांटा जाएगा. लोगों को इसके लिए प्लांट तक आने की भी जरूरत नहीं है. सभी के घरों तक पानी निशुल्क पहुंचाया जाएगा.

डैनेक्स आरओ वाटर प्लांट

मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी 26 अप्रैल तक करेंगे वर्क फ्रॉम होम

समूह की महिलाएं घर-घर पहुंचाएंगी पानी

जिले के सभी सरकारी दफ्तरों, घरों, अस्पतालों में डैनेक्स आरओ वाटर पहुंचेगा. खास बात ये है कि इस प्लांट के संचालन और पानी को घर-घर और दफ्तरों तक पहुंचाने का जिम्मा समूह की महिलाओं को दिया गया है. वाटर प्लांट कलेक्टर के मार्गदर्शन में संचालित होगा. सोमवार को पहले दिन प्लांट के पानी के जार को मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचाया गया. इसके बाद जिले में लॉकडाउन में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को दिया गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि प्लांट की मॉनिटरिंग का जिम्मा पशुधन विकास विभाग को दिया गया है.


रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने बस्तर में कमेटी का गठन

एक जार की कीमत 30 रुपये
पशुधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमरीश कुशवाह ने बताया कि आरओ वाटर के लिए अभी 130 ग्राहक हमारे पास हैं. ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी. इस डैनेक्स आरओ वाटर की दर घर पहुंच 30 रुपए रखी गई है. यह शासन प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिसे हमें घर-घर तक ले जाना है. डैनेक्स वाटर प्लांट से जो भी आमदनी होगी इससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 10 हजार रुपये महीना दिया जायेगा.

Last Updated : Apr 19, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details