दंतेवाड़ा:जिला प्रशासन ने डैनेक्स कपड़ा कंपनी के बाद अब एक आरओ वाटर पैकिंग प्लांट की शुरुआत की है. वाटर प्लांट के संचालन का जिम्मा महिला स्व-सहायता समूह की 10 महिलाओं को दिया गया है. दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी (Dantewada Collector Deepak Soni) ने बताया कि आरओ वाटर को लॉकडाउन के दौरान 10 दिनों तक जिले के लोगों को मुफ्त में बांटा जाएगा. लोगों को इसके लिए प्लांट तक आने की भी जरूरत नहीं है. सभी के घरों तक पानी निशुल्क पहुंचाया जाएगा.
मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी 26 अप्रैल तक करेंगे वर्क फ्रॉम होम
समूह की महिलाएं घर-घर पहुंचाएंगी पानी
जिले के सभी सरकारी दफ्तरों, घरों, अस्पतालों में डैनेक्स आरओ वाटर पहुंचेगा. खास बात ये है कि इस प्लांट के संचालन और पानी को घर-घर और दफ्तरों तक पहुंचाने का जिम्मा समूह की महिलाओं को दिया गया है. वाटर प्लांट कलेक्टर के मार्गदर्शन में संचालित होगा. सोमवार को पहले दिन प्लांट के पानी के जार को मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचाया गया. इसके बाद जिले में लॉकडाउन में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को दिया गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि प्लांट की मॉनिटरिंग का जिम्मा पशुधन विकास विभाग को दिया गया है.
रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने बस्तर में कमेटी का गठन
एक जार की कीमत 30 रुपये
पशुधन विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमरीश कुशवाह ने बताया कि आरओ वाटर के लिए अभी 130 ग्राहक हमारे पास हैं. ग्राहकों की संख्या और बढ़ेगी. इस डैनेक्स आरओ वाटर की दर घर पहुंच 30 रुपए रखी गई है. यह शासन प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिसे हमें घर-घर तक ले जाना है. डैनेक्स वाटर प्लांट से जो भी आमदनी होगी इससे स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 10 हजार रुपये महीना दिया जायेगा.