छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में जल्द ही लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. अस्पताल ने इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

CT scan facility will be available soon in Dantewada district hospital
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल

By

Published : Jan 28, 2021, 6:05 PM IST

दंतेवाड़ा :करोड़ों रुपये की लागत से बने जिला अस्पताल में मशीनों की कमी से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने की वजह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को ज्यादा रुपये खर्च कर प्राइवेट जगहों पर जाना पड़ रहा है. जिला अस्पताल ने जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.

शासन-प्रशासन ने लाखों की लागत से सीटी स्कैन सेंटर बनाया गया है. जहां करोड़ों की मशीन लगाई गई है. अब दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे. जिसके साथ ही लोगों को अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी.

पढ़ें- नक्सल समस्या को लेकर आज होगी यूनिफाइड कमांड की बैठक

जल्द शुरू की जाएगी सीटी स्कैन की सुविधा


प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर गंगेश ने बताया कि जिला अस्पताल में बहुत जल्द सीटी स्कैन की सुविधा दूरस्थ इलाके से आने वाले ग्रामीणों को मिलेगी, जिसके लिए हम लोगों ने पूरी तैयारी कर रखी है. मशीन लग चुकी है और आने वाले दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा. गरीब परिवारों के लिए ई-कार्ड से भी सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी. जिससे उन्हें निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details