दंतेवाड़ा :करोड़ों रुपये की लागत से बने जिला अस्पताल में मशीनों की कमी से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने की वजह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को ज्यादा रुपये खर्च कर प्राइवेट जगहों पर जाना पड़ रहा है. जिला अस्पताल ने जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.
शासन-प्रशासन ने लाखों की लागत से सीटी स्कैन सेंटर बनाया गया है. जहां करोड़ों की मशीन लगाई गई है. अब दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे. जिसके साथ ही लोगों को अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी.