दंतेवाड़ा:आजादी का अमृत महोत्सव कहीं न कहीं नक्सल इलाकों के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि इस चुनौती का सामना करने में सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों की पूरी मदद कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में नक्सल इलाकों में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा हाथों में लेकर बाइक रैली निकाली. इस दौरान जवान भारत माता की जय के नारे लगाये.
देशभक्ति में सराबोर नक्सलगढ़:बता दें कि बाइक रैली की शुरुआत दंतेवाड़ा मुख्यालय से होते हुए नक्सलियों के गढ़ अरनपुर कोडासवली पालनार नेरली में खत्म हुई. इस बाइक रैली में नक्सलगढ़ में तैनात सीआरपीएफ 230 /111/231/बटालियन के अफसर, जवान हाथ में राष्ट्रध्वज लेकर बाइक से निकले तो पूरा क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में डूब गया. इस तिरंगा बाइक रैली में आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आम जनता ने भी अपनी भागीदारी निभायी. जिले के स्कूली बच्चों, स्वास्थ्य कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, भाजपा युवा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की अपनी भागीदारी निभाते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.