छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF defused IED in Dantewada बोदली कैंप में आईईडी डिफ्यूज, नक्सली साजिश नाकाम - आईईडी बम निष्क्रिय

सीआरपीएफ 195 बटालियन बम निरोधक दस्ते ने 4 किलो की आईडी बरामद कर डिफ्यूज किया. इस आईईडी को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था. लेकिन वक्त रहते आईईडी की जानकारी सर्चिंग टीम को हो गई. जिसके बाद उसे निष्क्रिय किया गया.

Conspiracy of Naxalites in Dantewada
बोदली कैंप में आईईडी को सीआरपीएफ ने किया निष्क्रिय

By

Published : Feb 22, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 3:52 PM IST

बोदली कैंप में आईईडी को सीआरपीएफ ने किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा : सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों को सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ कमांडेंट जाफर आलम के नेतृत्व में बोदली कैंप से दो किलोमीटर दूर कडेमेटा के पास BDDS की टीम ने एरिया क्लियरेंस के दौरान 4 किलो की जिंदा आईडी बरामद की. बम निरोधक दस्ता ने आईईडी को निष्क्रिय किया है. सीआरपीएफ वाहिनी के बम निरोधक दस्‍ता टीम को डीएसएमडी के जरिए आईईडी लगे होने का संकेत मिला. जिसके बाद टीम ने पूरे एरिया की घेराबंदी की. इस दौरान ये भी खोजबीन की गई कि कहीं दूसरी जगह पर आईईडी प्लांट ना की गई हो. लिहाजा सतर्कता बरतते हुए एरिया क्लियरेंस किया गया.

बम को किया गया निष्क्रिय :सहायक कमाण्‍डेंट वी प्रताप सिंह ने ड्यूटी पार्टी को सतर्क किया. संदिग्‍ध इलाके की बारिकी से छानबीन करने पर जिंदा आईईडी टिफिन बम प्रेशर मेकानिज्‍म वजन लगभग 4 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद किया गया. 195वीं वाहिनी की निगरानी में बम निरोधक दस्‍ता टीम ने बम को निष्क्रिय किया. अब आसपास के एरिया में सर्चिंग की जा रही है. डॉग स्क्वाड भी लगाए गए हैं. ये सभी पूरे एरिया की गहन छानबीन कर रहे हैं ताकि नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया जा सके.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने की प्रधान आरक्षक की हत्या


बड़ी नक्सली साजिश नाकाम :दंतेवाड़ा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. सीआरपीएफ 195 बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि ''आईईडी स्‍पाइक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का भरसक प्रयास किया गया है. लेकिन जवानों ने नक्सली मंसूबों को लगातार नाकाम किया है. 195 बटालियन जवानों ने अब तक कुल 100 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया है.''

बस्तर में नक्सली इन दिनों बैकफुट पर हैं. पुलिस और फोर्स के कारण नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं. लिहाजा वो सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी का सहारा ले रहे हैं ताकि फोर्स को ज्यादा से ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़े.

Last Updated : Feb 22, 2023, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details