दंतेवाडा:जिले में CRPF 231 बटालियन के D और F कंपनी के जवानों ने 2 जिंदा सीरियल बम बरामद कर उन्हें मौके पर ही डिफ्यूज किया. दोनों बम 3 और 5 किलो के थे.
जवानों ने 2 बम किया डिफ्यूज
जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नीलवाया मार्ग से CRPF के जवानों ने दो IED बरामद किए. बमों को रोड निर्माण में लगे वाहनों को सुरक्षा देने में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था. जवानों ने दोनों IED को बरामद कर घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया.
3 किलो और 5 किलो वजनी IED बरामद
CRPF 231 बटालियन की दो कंपनियां सहायक कमांडेंट विनय कुमार और निरीक्षक हरिधन चरण के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए निकले थे. सर्चिंग पार्टी कोंडापारा कैंप से नीलवाया जाने वाले मार्ग पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान जवानों ने 3 किलो और 5 किलो वजनी IED बरामद किया और तत्काल उन्हें डिफ्यूज किया.