छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : नाबालिग की मौत पर भड़की भीड़ ने CMO को पीटा - बचेली थाना क्षेत्र

सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगाने के साथ ही नगर पालिका CMO की पिटाई कर दी.

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी

By

Published : Oct 26, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:16 PM IST

दंतेवाड़ा : बचेली थाना क्षेत्र के पास ट्रक ने स्कूटर ने स्कूटर को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से भड़की भीड़ ने नगर पालिका अधिकारी की पिटाई कर दी.

आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी

पढ़ें: 180 स्कूलों के बच्चों ने ली पटाखे नहीं जलाने की शपथ

किरंदुल से तेज लौह अयस्क लेकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान बचेली के पास ट्रक ने स्कूटर से जा भिड़ी, भिड़ंत इतनी जोरदार थी की मौके पर ही एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक जोगेंद्र उम्र 16 और गंभीर रूप से घायल विजय बचेली के ही रहने वाले हैं. इस हादसे से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक पर आग लगा दी, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने काबू पा लिया. इस दौरान टी आई आदित्यशील का हाथ भी झूलस गया.

भीड़ ने की नगर पालिका अधिकारी की पिटाई

भीड़ ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी आर कोर्राम को बचेली में हो रही दुर्घटनाओं का कसूरवार ठहराते हुए उनकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मामले को संभालते हुए सीएमओ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग
आक्रोशित भीड़ ने बचेली सड़क के दोनों किनारों में खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटाने की मांग की है. साथ बैलाडीला ट्रक एसोसिएशन से दोनों परिवारों को 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग भी की है. बता दें कि BTOA ने तत्काल 50 हजार रुपए, प्रशासन ने 25 हजार और ट्रक मालिक ने 25 हजार मृतक परिवार को दिया है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details