दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में मां दंतेश्वरी (Maa Danteshwari) का दरबार 52 शक्तिपीठों (52 Shaktipeeth) में से एक है. कहा जाता है कि देवी सती के दांत यहीं गिरे थे, यहीं कारण है कि मां दंतेश्वरी (Maa Danteshwari) के नाम से मां यहा विराजमान हो गई हैं. इसलिए इस स्थान का नाम दंतेवाड़ा (Dantewada) रखा गया. आज से मां दुर्गा (Maa Dantewada) का नवरात्र शुरु हो चुका है. वहीं, कोरोना (Cororna) के कहर के बीच प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर (Maa Danteshwari Temple) में नवरात्र (Navratra) के पहले दिन मां के भक्तों ने मां का दर्शन किया.
कोविड के नियमों को मानते हुए किया दर्शन
वहीं, श्रद्धालुओं की कतार मंदिर के बाहर तक सुबह से ही दिख रही है. इतना ही नहीं सब मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते नजर आये. वहीं, टेंपल कमेटी की ओर से जारी निर्देशों को मानते हुए उन्हीं श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिली जो कोविड जांच करवा चुके थे.
नवरात्र 2021: देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों को भाते हैं अलग-अलग भोग-प्रसाद, जानें