छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है मतगणना - dantewada by election counting

दंतेवाड़ा में सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

मतगणना स्थल

By

Published : Sep 27, 2019, 7:48 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:29 AM IST

दंतेवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के लिए आज होने वाले मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है . सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना होगी.

मतगणना शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना के लिए प्रशासन ने 14 कमरे में 14 टेबल लगाए गए हैं . 20 राउंड में मतगणना के परिणाम आने हैं. इसके लिए 400 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं सुरक्षा के नजरिए से 700 से अधिक सुरक्षाबलों को मतगणना स्थल परिसर पर तैनात किया गया है.

मतगणना स्थल पर सुबह 7:00 बजे से है दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं का मतगणना स्थल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं कुछ ही देर में स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को कमरों में लाया जाएगा और वहां मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि सुबह 11:00 बजे तक चुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वहीं शाम 4:00 बजे तक फाइनल रिजल्ट सामने आएंगे. आपको बता दे कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से देवती कर्मा और भाजपा से दिवंगत भीमा राम मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी ने चुनाव लड़ा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details