छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महेश गागड़ा का पलटवार, कहा- नक्सलियों को क्रांतिकारी बताते हैं राहुल गांधी - बीजेपी

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'उन्हें खुद नहीं पता कि उनके नेता नक्सलियों को क्या कहते हैं'.

फाइल

By

Published : Sep 20, 2019, 7:23 AM IST

दंतेवाड़ा : कांग्रेस की प्रवक्ता किरणमयी के बयान पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'किरणमयी को खुद नहीं मालूम कि उनके नेता नक्सलियों को क्या कहते हैं. राहुल गांधी ने तो नक्सलियों को क्रांतिकारी तक बोले हैं'

'भाजपा नक्सल विरोधी सरकार रही है'

उन्होंने कहा 'अभी चुनाव को लेकर नक्सलियों ने एक पर्चा जारी किया है. उस पर्चे में साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार अपने किए वायदे को नहीं निभा रही है. नक्सलियों से कांग्रेस ने कौन से वादे किये थे, उजागर करे. भाजपा सरकार नक्सल विरोधी सरकार रही है. वह हमेशा से नक्सलियों का विरोध करती रही है, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो निरर्थक हैं'.

पढ़ें :दंतेवाड़ा उपचुनाव में ओजस्वी के साथ गेम खेल रही बीजेपी : किरणमयी नायक

मटेपाल नहीं पहुंचे रमन सिंह

वहीं मेटापाल में पूर्व सीएम रमन सिंह की सभा होनी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे. यहां सभा को सम्बोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा, 'रमन सिंह से कांग्रेस डरी हुई है. उनको लग रहा है कि कहीं उनकी जमानत जब्त न हो जाए. मेटापाल में धरमलाल कौशिक के साथ केदार कश्यप भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details