छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और हेल्पर्स के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य - दंतेवाड़ा में कोरोना के बढ़ते केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को 7 हजार 302 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 38 लोगों की मौत भी हुई है. अब बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए दंतेवाड़ा में भी प्रशासन अलर्ट है. यहां बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों को 24 घंटे के अन्दर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराकर उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

district hospital dantewada
जिला अस्पताल दंतेवाड़ा

By

Published : Apr 6, 2021, 1:45 PM IST

दंतेवाड़ा: अब बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों को 24 घंटे के अन्दर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराकर देना होगा. प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसेज को लेकर ये फैसला किया गया है. दंतेवाड़ा अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इन्सीडेंट कमांडर बड़े बचेली प्रकाश भारद्वाज के आदेशनुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में धारा 144 लगाई गई है.

जिला अस्पताल दंतेवाड़ा

कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत

दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवरों की बचेली और किरन्दुल वापसी होने पर तत्काल 24 घंटे के अन्दर एंटीजन टेस्ट कराकर उसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोविड कन्ट्रोल रूम सहित एसडीएम बड़े बचेली को उपलब्ध कराना होगा.

दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

निर्देश नहीं मानने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

इस निर्देश को नहीं मानने वाले के खिलाफ एपिडमिक अधिनियम 1897 एवं 144 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. संबंधित वाहन चालक और हेल्पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 03 माह के लिए गाड़ी जब्त की जाएगी. इसके लिए ड्राइवर और हेल्पर ही जिम्मेदार होंगे.

दंतेवाड़ा कलेक्टर ने वैक्सीन की ली दूसरी डोज

इधर दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने भी 2 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. कलेक्टर ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कहा कि 'हर जिंदगी है अनमोल आओ कराएं टीकाकरण'. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. कोरोना का टीका लगवाने के लिए सरकार कई अभियान चला रही है. कलेक्टर सोनी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए, ताकि कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके.

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को 7,302 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 38 लोगों की मौत भी हुई है. अकेले राजधानी रायपुर में ही 1,702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में 1,169 और राजनांदगांव में 893 नए एक्टिव केस मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details