छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में तैनात गार्ड कोरोना संदिग्ध, PCR रिपोर्ट का इंतजार - jagdalpur medical college

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में तैनात गार्ड कोरोना संदिग्ध पाया गया है. रैपिड टेस्ट किट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि PCR रिपोर्ट का इंतजार है.

jagdalpur hospital
मेडिकल कॉलेज जगदलपुर

By

Published : May 10, 2020, 1:37 PM IST

दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में तैनात गार्ड का रैपिड टेस्ट पॉजिटव आया है. गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये रिपोर्ट शनिवार रात को आई है. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को लेकर प्रशासन सजग है. ऐसे में जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के सिक्यूरिटी गार्ड की रैपिड टैस्ट किट से जांच की गई थी. शनिवार रात रैपिड किट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

PCR रिपोर्ट का इतंजार

इस गार्ड के सैंपल को पीसीआर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर डिमरापाल भेजा गया है. CMHO डॉ शांडिल्य ने इस बात की पुष्टि कर दी है. जल्द ही PCR रिपोर्ट आ जाएगी. राहत की बात ये है कि प्रदेश में अभी तक रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट के बाद पीसीआर टेस्ट ज्यादातर निगेटिव आए हैं.

प्रदेश में एक्टिव केस 16

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59 है. इसमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. 16 मरीजों का इलाज एम्स में जारी है. इनमें दुर्ग के 8, सूरजपुर के 4, कवर्धा के 3 और रायपुर का एक मरीज शामिल है. सभी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. राहत की बात ये है कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई है.

सीएम ने जारी किए रुपए

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिलों को 1.20 करोड़ रुपए जारी किए हैं. मुख्यमंत्री सहायता कोष से अबह तक जिलों को 10.40 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details