दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 65 दिनों से हड़ताल पर बैठे रसोइया संघ ने आंदोलन समाप्त (Cook union strike postponed after Kawasi Lakhma assurance) कर दिया है. रसोइया संघ द्वारा अपनी मांग पूरी कराने को लेकर जिले भर में प्रदर्शन किया गया. परंतु इनकी जायज मांगे अब तक पूरी नहीं हो पाई थी. पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर बातचीत की. आश्वासन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने 65 दिनों से चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल को स्थगित किया है. Cook union strike postponed
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से की मुलाकात: अपनी मांगों को लेकर रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की. संघ के सदस्यों ने उन्हें आवेदन दिया और मांगो को पूरा करने का विनती की. जिस पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने पदाधिकारियों की मांगों को मंत्रिमंडल के सामने रखने का आश्वासन दिया. जिसके बाद उनका जो निर्णय होगा, उसके आधार पर रसोइया संघ की मांगों पर विचार किया जाएगा. आश्वासन के बाद प्रदेश पदाधिकारियों ने 65 दिनों से चल रही प्रदेश व्यापी हड़ताल को स्थगित किया.