दंतेवाड़ाः भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. शुक्रवार को जिला कांग्रेस भवन में राजीव गांधी के फोटो पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया गया. कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने राजीव गांधी को याद करते हुए, उनके जीवनी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
किसान न्याय योजना की प्रशंसा
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना चलाकर किसानों का सहयोग कर रही है. सीएम ने प्रदेश के किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इससे प्रदेश के 22 लाख किसान लाभाविन्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में 4310 किसानों के खाते में पहली किस्त की 2 करोड़ 65 लाख 64 हजार रुपए किसानों के खाते में जमा की गई.