दंतेवाड़ा:महंगाई और जीएसटी के विरोध में आज जिला कांग्रेस ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया (Congress protest against inflation in Dantewada) गया. दंतेवाड़ा में भी महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. धरना प्रदर्शन से पहले मोदी सरकार के विरोध में रैली निकाली गई.
जीएसटी लगने से और बढ़ी कीमतें:इस विषय में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा, "महंगाई, बेरोजगारी, अग्नीपथ योजना, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी को लेकर का धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी गई है. देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल, एलपीजी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है. साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है. गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों, औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी देख रहा है."