पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा - किसानों के समर्थन में पदयात्रा
कांग्रेसियों ने पदयात्रा के दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया है. दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम आम लोगों को परेशान कर रहे हैं.
कांग्रेस की पदयात्रा
By
Published : Feb 20, 2021, 1:18 PM IST
दंतेवाड़ा: कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों का भी विरोध किया है. पदयात्रा के तीसरे दिन हल्बारास में जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. पदयात्रा में दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध
यात्रा कुआंकोंडा ब्लॉक के नकुलनार से शुरू होकर हल्बारास में खत्म हुई. पदयात्रा के दौरान छविंद्र कर्मा ने कहा कि किसान संगठनों के अनुसार अब तक 155 किसानों ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है. छविंद्र कर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. इसका प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करती है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के साथ नेताओं की भी नींद उड़ा दी है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत में 37 से 41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल के दाम में 39-40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 89.04रुपए/लीटर है. डीजल की कीमत 87.68 रुपए/लीटर हो गई है. बीजापुर में पेट्रोल 93.39 रुपए/लीटरऔर डीजल 85.66रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं.