छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dantewada : कांग्रेस नेता पर महिला से अभद्रता का आरोप, मारपीट कर छीना मोबाइल, सिम बदलकर किया चैट - करण तामो

दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता करण तामो के खिलाफ महिला ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी ने महिला का मोबाइल छीनकर उसका गलत इस्तेमाल भी किया है.

Dantewada latest news
कांग्रेस नेता करण तामो पर महिला से अभद्रता का आरोप

By

Published : May 26, 2023, 4:58 PM IST

दंतेवाड़ा :सिटी कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट की शिकायत महिला ने दर्ज करवाई है. जीएडी कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता ने दंतेवाड़ा कोतवाली पहुंचकर कांग्रेस नेता करण तामो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई हैं. एफआईआर में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है.

क्यों है महिला परेशान : पीड़िता का आरोप है कि ''करण तामो उसके मोबाइल में कई दिनों से फोन कर रहा है. लेकिन महिला करण तामों का फोन नहीं उठा रही थी. बीते दिन करण तामो महिला के घर आया और उसके साथ गाली गलौज करना शुरु किया. तामो मोबाइल फोन नहीं उठाने से नाराज था.इसलिए जान से मारने की धमकी दे रहा था.''

मोबाइल छीनकर स्टाफ से किया चैट :पीड़िता की माने तो जब वो ड्यूटी जाने के लिए घर से निकली तो करण तामो ने उसका पीछा किया.इसके बाद गाड़ी से चाबी निकालकर उसका मोबाइल छीन लिया. करण तामो ने इसके बाद मोबाइल में अपना सिम लगाकर ऑफिस के स्टाफ और परिवार के साथ वाट्सअप चैट करने लगा.जिसके कारण से महिला मानसिक रूप से परेशान हो गई.

ये भी पढ़ें-

सती नदी में डूबने से बच्ची की मौत

युवती से गैंगरेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले यूपी से अरेस्ट

पुलिस से मदद की गुहार : महिला ने पुलिस से मदद मांगी है. क्योंकि करण तामो के कारण समाज में हर कोई उसे ही दोषी समझ रहा है.इसलिए अपनी जान को खतरा बताते हुए महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत देकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details