छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने जमा किया नामांकन - दंतेवाड़ा उपचुनाव नामांकन

विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने जमा किया नामांकन

By

Published : Sep 3, 2019, 3:53 PM IST

दंतेवाड़ा: विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर देवती कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. देवती कर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिलाध्यक्ष विमल सुराना, शकील रिजवी, अवधेश गौतम मौजूद रहे.

कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने जमा किया नामांकन

सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने फार्म जमा किया था और मंगलवार को शुक्ल पक्ष ब्रह्मयोग मुहूर्त पर देवती कर्मा ने नामांकन फार्म जमा किया है. उनके साथ फार्म जमा करने साथ में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी पहुंचे.

उपचुनाव में दो शहीदों की पत्नी है आमने-सामने
इस बार उपचुनाव में दंतेवाड़ा के दो ऐसे नेताओं की पत्नी आमने-सामने हैं, जिन्हें बस्तर की माटी से बेहद लगाव था. दोनों ही जमीन से जुड़े हुए नेता थे. इसपर लोगों का कहना है कि, 'इस बार ये चुनाव बड़े टक्कर का होगा. ये भी कहा जा रहा है कि, दोनों ही महिलाएं बहुत ही सरल हैं. आम आदमी आसानी से जा कर उनके पास अपनी बात कह सकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details