दंतेवाड़ा:पूरे जिले में 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. इसलिए यहां लगातार कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है.
लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को मिली छूट
लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. सिर्फ आवश्यक चीजों की सप्लाई से जुड़ी सेवाओं को छूट है. जिसमें मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं दूध की सप्लाई, पेट्रोल पंप, एलपीजी ऐजेंसी आदि को छूट दी गई है. ये सेवाएं लॉकडाउन में जारी रहेंगी. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा. इसके लिए पुलिस विभाग पैनी नजर बनाए हुए है. एसडीएम अविनाश मिश्रा के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग सहित पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है.
बेमेतरा में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले 105 लोगों पर कार्रवाई