छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में आज रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन, इन सेवाओं में रहेगी छूट - dantewada lockdown detail

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका बचेली किरंदुल, दंतेवाडा और नगर पंचायत क्षेत्र गीदम-बारसूर के पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. बता दें कि प्रशासन की ओर से जिले में 22 जुलाई रात 12 बजे से 29 जुलाई 2020 रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

There will be complete lockdown in Dantewada from 12 o'clock tonight
12 बजे से दंतेवाड़ा जिले में होगा पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Jul 22, 2020, 3:32 PM IST

दंतेवाड़ा : जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले की नगर पालिका बचेली, किरंदुल, दंतेवाड़ा एवं नगर पंचायत क्षेत्र गीदम बारसूर के पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 22 जुलाई 2020 को रात 12 बजे से 29 जुलाई 2020 मध्य रात्रि तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.

आदेश के अनुसार दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में भी नगरपालिका बचेली, किरंदुल, दंतेवाडा और नगर पंचायत क्षेत्र गीदम-बारसूर में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस के कुल मरीजों की पहचान दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले से की गई है.

इन इलाकों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. नगर पालिका बचेली, किरंदुल, दंतेवाडा और नगर पंचायत क्षेत्र गीदम-बारसूर में अब तक दो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, जो अभी भी प्रभावशील हैं.

पढ़ें : रायपुर : लॉकडाउन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक, सौंपी गई जिम्मेदारी

इन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, इसलिए यह आवश्यक है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फौरन जरूरी कदम उठाए जाएं. ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका बचेली किरंदुल, दंतेवाडा और नगर पंचायत क्षेत्र गीदम-बारसूर के पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान दैनिक आवश्यकता वस्तुएं और इमरजेंसी मेडिकल सेवा आरंभ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details