दंतेवाड़ा:जिला अस्पताल में मरीज का नशे में धुत होकर इलाज करने वाले डॉक्टर जे पात्रे के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. दंतेवाड़ा कलेक्टर ने केस की जांच होने तक डॉ. पात्रे को निलंबित कर दिया है.
बता दें, शरीर में दर्द की शिकायत पर कटेकल्यान से अजमन ठाकुर को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया था. यहां बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर परिजन पहुंचे थे, लेकिन जिला अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नशे में धुत था. इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही से मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने मरीज की मौत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार बताया था. शिकायत मिलने के बाद दंतेवाड़ा कलेक्टर ने जांच के लिए जिम्मेदार मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए डॉक्टर पात्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.
पढ़ें-दंतेवाड़ा: 5 नक्सलियों ने 'लाल आतंक' से तोड़ा नाता, SP के सामने किया सरेंडर