दंतेवाड़ाः 'एकलव्य' आवासीय खेल परिसर में रहने वाले खिलाड़ियों की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने 'एकलव्य' खेल परिसर (Eklavya residential sports complex) के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. खिलाड़ियों ने आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले कलेक्टर से शिकायत की थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई.
आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले खिलाड़ियों ने कलेक्टर से शिकायत की थी. डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि अधीक्षक प्रकाश गुप्ता पिछले लंबे समय से खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. शराब के नशे में धुत होकर बच्चों के साथ अक्सर अपमान जनक सलूक करते रहते हैं. उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, संस्था में पढ़ने वाले 75 बच्चों को दूध में पानी मिलाकर दिया जाता है. साथ ही साथ खाने-पीने की दूसरी वस्तुओं में भी कई सारी अनियमितताएं बरती जाती हैं.