छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आदेश पर नप गई 'एकलव्य' खेल परिसर के अधीक्षक की गर्दन - दंतेवाड़ा में एकलव्य आवासीय खेल परिसर

दंतेवाड़ा 'एकलव्य' आवासीय खेल परिसर (Eklavya residential sports complex) के अधीक्षक पर छात्र खिलाड़ियों के द्वारा लगाए गए कई गंभीर आरोपों पर SDM ने अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया (Collector removed the superintendent of Eklavya residential sports complex ) है. यह कदम उन्होंने खुद के स्तर पर किए गए जांच में छात्रों के आरोपों की पुष्टि होने और मामले में डीएम की ओर से आदेश जारी होने के तुरंत बाद उठाया. इस संबंध में आदिवासी युवा छात्र संगठन गुट के खिलाड़ियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था.

fdfdf
डीएम के यहां शिकायत लेकर पहुंचे एकलव्यआवासीय खेल परिसर के छात्र

By

Published : Aug 19, 2021, 5:38 PM IST

दंतेवाड़ाः 'एकलव्य' आवासीय खेल परिसर में रहने वाले खिलाड़ियों की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने 'एकलव्य' खेल परिसर (Eklavya residential sports complex) के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. खिलाड़ियों ने आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले कलेक्टर से शिकायत की थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई.

आदिवासी युवा छात्र संगठन के बैनर तले खिलाड़ियों ने कलेक्टर से शिकायत की थी. डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि अधीक्षक प्रकाश गुप्ता पिछले लंबे समय से खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. शराब के नशे में धुत होकर बच्चों के साथ अक्सर अपमान जनक सलूक करते रहते हैं. उनके द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं, संस्था में पढ़ने वाले 75 बच्चों को दूध में पानी मिलाकर दिया जाता है. साथ ही साथ खाने-पीने की दूसरी वस्तुओं में भी कई सारी अनियमितताएं बरती जाती हैं.

फिर विवादों में बृहस्पति सिंह : डिप्टी कलेक्टर से गालीगलौज और जूते से मारने की धमकी !

खिलाड़ियों ने बताया था कि संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी इसका लाभ उन्हें नहीं दिया जाता. इसकी वजह से इन बच्चों को रोजाना करीब 3 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल तय करके स्कूल जाना पड़ रहा है. नतीजा, वह समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते. समस्याओं को लेकर उन्होंने कई मर्तबा आवाज उठाई लेकिन अधीक्षक की कार्यशैली में सुधार नहीं आया. अंततः आवासीय खेल परिसर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में लामबद्ध हो गए और जिला कलेक्टर की दहलीज पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details