दंतेवाड़ाःकलेक्टर के निर्देश पर डीईओ, डीएमसी ने पारा मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया. कोविड-19 के संक्रमण प्रभाव के कारण जिले के सभी शालाएं बंद है. वहीं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ और ज्ञान गंगा के माध्यम से जिले में ऑफलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर ने मोहल्ला क्लास का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ अश्वनी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी समेत तमाम विभाग के अधिकारियों ने क्लास का निरीक्षण किया. मोखपाल नाकापारा और बाजार पारा में मोहल्ला क्लास के जरिए खेमलाल सिन्हा ने संचालित क्लास का अवलोकन किया. साथ ही बच्चों से सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब भी दिया. अधिकारियों ने उनकी क्लास की सराहना की.