दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. राज्य में कोविड वैक्सीनेशन भी निरंतर जारी है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगातार तेजी लाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना की वैक्सीन लगवाकर लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. कलेक्टर दीपक सोनी ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.
दंतेवाड़ा: कलेक्टर दीपक सोनी ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज - Collector Deepak Soni
प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की वैक्सीन लगवाकर जागरूकता फैला रहे हैं. कलेक्टर दीपक सोनी ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.
कांकेर: नियमों का उल्लंघन करने पर स्थानीय प्रशासन ने सील की 4 दुकानें
कलेक्टर ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कहा कि 'हर जिंदगी है अनमोल आओ कराएं टीकाकरण'. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिये जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. कोरोना का टीका लगवाने के लिये सरकार कई अभियान चला रही है. कलेक्टर सोनी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए, ताकि कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके.