दंतेवाड़ा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड के कपड़ों की नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे. नक्सल हिंसा से प्रभावित दंतेवाड़ा में सिले कपड़ों की सप्लाई पूरे देश में होगी. दूरस्थ इलाकों की लड़कियां और महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर होंगी बल्कि उनके हाथ के हुनर को नई पहचान मिलेगी.
शासन-प्रशासन की मदद से महिलाएं यहां कपड़ा फैक्ट्री का संचालन कर रही हैं. इसका लक्ष्य गरीबी उन्मूलन है. इस ब्रांड का नाम डैनेक्स है. रोजगार देने के साथ ही यहां के प्रोडक्ट को मार्केट भी मिल रहा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि दंतेवाड़ा को गारमेंट का हब बनाया जा रहा है. यहां कपड़े की फैक्ट्री खोली गई है. यह छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड वाली गारमेंट फैक्ट्री है.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की कोशिश
कलेक्टर ने कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां रोजगार देने की कोशिश है. रोजगार देने के साथ ही निर्मित उत्पादों को बाजार भी दिलाया जा रहा है. जिससे यहां के लोगों की आजीविका सशक्त हो सके. फैक्ट्री के साथ पैरामिलिट्री फोर्स, एनएमडीसी, ट्राईफेड के साथ टाईअप हो रहा है. अन्य कंपनियों से भी बात चल रही है.