दंतेवाड़ा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले से मेडिकल कॉलेज में चयनित तीन छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए फीस का चेक प्रदान किया. सीएम ने तीनों ही छात्रों की पढ़ाई का खर्च राज्य शासन से दिए जाने की बात कही थी. सीएम ने जिले से उच्च शिक्षा के लिए म्यूनिख (जर्मनी) के लिए चयनित छात्रा अश्मेषा शर्मा और जेईई एडवांस से एमएनआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर के लिए चयनित अमन कुमार उरकुरे को भी सम्मानित किया.
मेडिकल कॉलेज में चयनित छात्रों को सीएम ने दी फीस की रकम - cm baghel in dantewada
दंतेवाड़ा से मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित तीनों छात्रों को सीएम भूपेश बघेल ने फीस का चेक दिया है. छात्रों ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद किया है.
सीएम ने छात्रों दो दिया चेक
पढ़ें- मैं कवर्धा भी जाऊंगा डर किस बात का है- सीएम भूपेश
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व और जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक देवती कर्मा उपस्थित रहीं.