दंतेवाड़ा :बस्तर की संस्कृति के कई रंग हैं. आपको बता दें कि बस्तर के दशहरा के जैसे ही दंतेवाड़ा की फागुन मड़ई भी पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है . मां दंतेश्वरी के आंगन में होली खेलने के लिए सिर्फ बस्तर से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के देवी देवता आते हैं. आदिवासी परंपराओं के पीछे जो भाव, दर्शन और कथाएं हैं, उसे जाने-समझे बिना छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचानना असंभव है.
छत्तीसगढ़ के विशेष परंपराओं को सहेजना का काम : भूपेश सरकार ने अपनी गौरवशाली अनूठी परंपराओं और तीज-त्यौहारों के लिए कई तरह की घोषणाएं की हैं. गांव-गांव में स्थित देवगुड़ियों के संरक्षण का काम भी इसी उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है. आदिवासी परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, मांझी, हाट पहरिया, बजा मोहरिया को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में शामिल किया गया है.