छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां दंतेश्वरी के दर पर सीएम भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल का दो दिवसीय दंतेवाड़ा दौरा

दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की. सीएम ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की.

CM Bhupesh Baghel worshiped mAA Danteshwari IN dantewada
मां दंतेश्वरी के दर पर सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 1, 2021, 11:48 AM IST

दंतेवाड़ा:बस्तर दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की. सीएम ने प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान उनके साथ कवासी लखमा, कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल

मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना

मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद सीएम भूपेश बघेल स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से मिले. इस अवसर पर महिलाओं ने उन्हें पत्तों से तैयार किया गुलदस्ता देकर स्वागत किया. जिसे देखकर सीएम खुश हो गए. सीएम ने समूह की महिलाओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे से काम करने को कहा.

पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, चित्रकोट विधायक राजमन बैंजाम, कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दर राज पी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशिवनी देवांगन सहित अन्य समाज प्रमुख और अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल का आज सुकमा दौरा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details