छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्लेजिंग यूनिट के सहारे कुम्हारों ने गढ़ ली नई जिंदगी - सीएम भूपेश बघेल का कुम्हाररास दौरा

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में कुम्हाररास में ग्लेजिंग यूनिट का निरीक्षण (Glazing Unit at Kumharras) किया. इस यूनिट के जरिए कुम्हारों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

CM Bhupesh Baghel visit to Kumharras
सीएम भूपेश बघेल का कुम्हाररास दौरा

By

Published : May 24, 2022, 4:27 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. जिन लोगों के लिए आमदनी एक बड़ी समस्या थी. उसे भी भूपेश सरकार ने दूर किया है. यही नहीं छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है.जिसने भूमिहीन मजदूरों के लिए भी न्याय योजना के तहत राहत राशि दी है. ताकि उन्हें भी आर्थिक रुप से मजबूत होने का मौका मिल सके. भूपेश सरकार ने प्रदेश के छोटे से छोटे तबके के लिए अपनी योजना के द्वार खोले हैं. जिनके बूते अब समाज के अंतिम छोर तक मदद पहुंच रही है. चाहे वो किसान हो या गौपालक या फिर महिला स्व-सहायता समूह छत्तीसगढ़ में हर किसी के लिए योजनाएं हैं. वहीं प्रदेश की माटी को आकार देने वाले कुम्हारों के लिए भी प्रदेश सरकार ने इंतजाम किए (CM Bhupesh Baghel visit to Kumharras) हैं.

कुम्हारों के हाथों को मिली मदद : वैसे तो छत्तीसगढ़ के कुम्हार हुनरमंद हैं. लेकिन यदि हुनर के साथ-साथ थोड़ी मदद मशीनों से मिल जाए तो बात ही क्या. कुम्हारों के लिए ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना करना सरकार का मकसद था. दंतेवाड़ा जिले के कुम्हाररास (Glazing Unit at Kumharras) में शासन ने ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना को साकार किया. जिसका उद्घाटन खुद सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने किया है. जब सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे पर पहुंचे तो ग्लेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि ''ग्लेजिंग यूनिट के माध्यम से आर्थिक आय बढ़ाने और अपने हुनर को निखारकर बाजार तक पहुंचने की दिशा में दंतेवाड़ा जिले के कुम्हारों को बड़ी मदद मिलेगी.

कुम्हारों ने सीएम भूपेश को दिया उपहार :ग्लेजिंग यूनिट के लिए स्थापित की गई मशीनों को सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh in dantewara) ने देखा.इस दौरान यहां कुम्हारों के उत्पादों का डिस्प्ले भी सीएम बघेल ने देखा. कुम्हारों ने सीएम बघेल को अपने हाथों से बनी गजराज की प्रतिमा भी भेंट की.चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हमारी लोककला में बड़ी संभावनाएं हैं और इनके पूर्ण दोहन के लिए माटीकला बोर्ड के माध्यम से ग्लेजिंग यूनिटों को प्रोत्साहित करने का कार्य सरकार किया जा रहा है.''

ये भी पढ़े-महुआ बेचकर कटेकल्याण की पार्वती करेगी इंग्लैंड का सफर

ग्लेजिंग यूनिट से क्या होगा फायदा :ग्लेजिंग यूनिट में लगी आधुनिक मशीनों की मदद से कुम्हार कम समय में मिट्टी की सुंदर सामग्री तैयार कर पाएंगे. एक स्थान में ऐसा डिस्प्ले यूनिट होने से उन्हें बाजार तक पहुंचने में भी बड़ी मदद मिलेगी.छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी (Balam Chakradhari President of Chhattisgarh Matikala Board ) ने उन्हें विस्तार से कुम्हाररास ग्लेजिंग यूनिट की जानकारी दी.बाल मिल, ब्लेंजर, एजिटेटर, फिल्टर प्रेस मशीनें रखी गई हैं.जिनके माध्यम से माटीकला का कार्य सहज हो जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''प्रशिक्षण का बहुत महत्व है. इससे कला को निखारने में मदद मिलती है और इससे व्यावसायिक संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. दंतेवाड़ा में ग्लेजिंग यूनिट आरंभ हो जाने से अब माटीकला को बड़ा विस्तार मिल पाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details