दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. जिन लोगों के लिए आमदनी एक बड़ी समस्या थी. उसे भी भूपेश सरकार ने दूर किया है. यही नहीं छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है.जिसने भूमिहीन मजदूरों के लिए भी न्याय योजना के तहत राहत राशि दी है. ताकि उन्हें भी आर्थिक रुप से मजबूत होने का मौका मिल सके. भूपेश सरकार ने प्रदेश के छोटे से छोटे तबके के लिए अपनी योजना के द्वार खोले हैं. जिनके बूते अब समाज के अंतिम छोर तक मदद पहुंच रही है. चाहे वो किसान हो या गौपालक या फिर महिला स्व-सहायता समूह छत्तीसगढ़ में हर किसी के लिए योजनाएं हैं. वहीं प्रदेश की माटी को आकार देने वाले कुम्हारों के लिए भी प्रदेश सरकार ने इंतजाम किए (CM Bhupesh Baghel visit to Kumharras) हैं.
कुम्हारों के हाथों को मिली मदद : वैसे तो छत्तीसगढ़ के कुम्हार हुनरमंद हैं. लेकिन यदि हुनर के साथ-साथ थोड़ी मदद मशीनों से मिल जाए तो बात ही क्या. कुम्हारों के लिए ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना करना सरकार का मकसद था. दंतेवाड़ा जिले के कुम्हाररास (Glazing Unit at Kumharras) में शासन ने ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना को साकार किया. जिसका उद्घाटन खुद सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने किया है. जब सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा दौरे पर पहुंचे तो ग्लेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि ''ग्लेजिंग यूनिट के माध्यम से आर्थिक आय बढ़ाने और अपने हुनर को निखारकर बाजार तक पहुंचने की दिशा में दंतेवाड़ा जिले के कुम्हारों को बड़ी मदद मिलेगी.