छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल पीड़ित परिवारों की जिंदगी में सरकार भर रही रंग - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा दौरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में नक्सल पीड़ित परिवारों से मिले. नक्सल पीड़ित परिवारों की जिंदगी में सरकार रंग भर रही है. डेनेक्स के प्रिंटिंग यूनिट में 60 महिलाओं को रोजगार मिला है.

नक्सल पीड़ित परिवार
नक्सल पीड़ित परिवार

By

Published : May 23, 2022, 9:51 PM IST

दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में नक्सल पीड़ित परिवारों से मिले. नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए कारली में बनाये गए नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में प्रिंटिंग यूनिट का अवलोकन किया. इस प्रिटिंग यूनिट में नक्सल पीड़ित, आत्मसमर्पित नक्सली एवं उसके परिवार की महिलाएं कपड़ो में रंग भरने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में प्रिंटिंग यूनिट में कार्यरत महिलाओं से बातचीत की. इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कपड़ो में रंग भरके दिखाया.

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा के डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की पहचान कैसे सात समुंदर पार पहुंची ?

गरीबी के साये में दिन बिताती थीं उन्हें मिल रहे प्रतिमाह 7 हजार रुपये: राज्य शासन नक्सल पीड़ित पुनर्वास नीति के तहत नक्सल पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में बनाये गए प्रिंटिंग यूनिट इन नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के जीवन मे रंग भर रही है. इन नक्सल पीड़ित एवं आत्म समर्पित परिवार के 60 महिलाएं जो कभी नक्सलियों के डर और गरीबी के साये में दिन बिताती थीं. उन्हें प्रिंटिंग के प्रशिक्षण उपरांत नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री "डैनेक्स" के प्रिंटिंग यूनिट में प्रतिमाह 7000 रूपए से ज्यादा की आय अर्जित कर रही हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चित्र कपड़ों में उकेरा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री "डैनेक्स" में बनाये गए प्रिंटिंग यूनिट में अवलोकन के लिए पहुंचे तो कार्य करने वाली महिलाएं काफी उत्साहित नजर आयी. वे तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने सीखे हुनर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चित्र कपड़े में उकेरकर दिखाया. मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं की तारीफ की और खूब मेहनत कर तरक्की करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details