छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बचेली में सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर किया गया सम्मान - raipur news

दंतेवाड़ा के बचेली में लोगों ने सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर स्वागत किया. साथ ही उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में नगर को स्वच्छ रखने के लिए उनके इस कार्य को लोग हमेशा याद रखेंगे.

cleaning-workers-were-honored-with-a-flower
सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर किया सम्मान

By

Published : Apr 28, 2020, 7:37 PM IST

दंतेवाड़ा\रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के इस दौर में कई कोरोना योद्धा अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं. वहीं सफाईकर्मी भी शहर को स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं. इसके चलते दंतेवाड़ा जिले के बचेलीवासियों ने इन सफाईकर्मियों का ताली बजाते हुए फूल बरसाकर स्वागत किया. वहीं सफाईकर्मियों के सम्मान में लोगों ने मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन किया.

सफाईकर्मियों के कार्य को सराहा

दंतेवाड़ा के बचेली में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनका फूल बरसाकर स्वागत किया गया. लॉकडाउन के इस दौर में यह सफाईकर्मी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं.

सफाईकर्मियों की बदौलत स्वच्छ है बचेली

लोगों ने सफाईकर्मियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाईकर्मियों के इस कार्य को समाज हमेशा याद रखेगा. वे नगर को स्वच्छ रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. इन्ही के प्रयासों की बदौलत बचेली नगर स्वच्छ है. इसके चलते सफाईकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details