दंतेवाड़ाःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कोतवाली में महिला पुलिसकर्मियों ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करने वाली आरक्षक आशा देवांगन ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शहर के स्वच्छता दीदियों को बुके, साड़ी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में थाना प्रभारी सौरभ कुमार भी मौजूद रहे.
स्वच्छता दीदियों का सम्मान
स्वच्छता दीदियों के सम्मान समारोह में शामिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने महिला स्वच्छताकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में इनका अहम योगदान है. सभी शहरवासियों को इनका सम्मान करना चाहिए. इनकी वजह से ही शहर साफ-सुथरा रहता है. शहरवासी बीमार नहीं पड़ते. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित करते हुए कोतवाली थाना के सभी स्टाफ गर्व महसूस कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कप्तान से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सभी स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया.