छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Children Vaccination Dantewada: दंतेवाड़ा में बच्चों के वैक्सीनेशन की ये है तैयारी - दंतेवाड़ा के स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर

दंतेवाड़ा में सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने की तैयारी (Children Vaccination Dantewada) पूरी हो गई है. 16 सेंटर में 17,540 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

Dantewada Health Department
दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 2, 2022, 5:09 PM IST

दंतेवाड़ा:15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण को लेकर दंतेवाड़ा प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जिले के 17,540 बच्चों के टीकाकरण के लिए 16 सेंटर बनाए गए है.

16 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center in Dantewada Schools)

दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी (Dantewada Collector Deepak Soni) के निर्देशानुसार जिले के चारों ब्लॉक में 16 स्कूलों को चिह्नित कर कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए हैं. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 40 वैक्सीनेशन टीम, शिक्षा विभाग की टीम के साथ काम करेगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण कराने की तैयारी है. जिसके लिए जनप्रतिनिधि, गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी और कार्यकर्ता सहायिका का बहुत बड़ा योगदान होगा. जिनके माध्यम से अधिक से अधिक अंदरूनी क्षेत्रों के स्कूल में बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा.

सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को लगेगा टीका, स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

कोविड टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश धुव ( Covid Vaccination Officer Dr Rajesh Dhuv) ने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए चारों ब्लॉक में 16 स्कूलों में कोविड सेन्टर बनाए गए हैं. जिसमें बच्चों का टीकाकरण कराया जाना है. जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग और स्कूल विभाग की टीम बच्चों का टीकाकरण संपन्न कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details