दंतेवाड़ा:15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण को लेकर दंतेवाड़ा प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जिले के 17,540 बच्चों के टीकाकरण के लिए 16 सेंटर बनाए गए है.
16 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center in Dantewada Schools)
दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी (Dantewada Collector Deepak Soni) के निर्देशानुसार जिले के चारों ब्लॉक में 16 स्कूलों को चिह्नित कर कोरोना वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए हैं. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 40 वैक्सीनेशन टीम, शिक्षा विभाग की टीम के साथ काम करेगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण कराने की तैयारी है. जिसके लिए जनप्रतिनिधि, गांव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी और कार्यकर्ता सहायिका का बहुत बड़ा योगदान होगा. जिनके माध्यम से अधिक से अधिक अंदरूनी क्षेत्रों के स्कूल में बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा.