दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. यहां के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने व खेलकूद से उनकी प्रतिभा निखारने के लिए जिला प्रशासन एकलव्य खेल परिसर जावंगा में आवासीय परिसर संचालित कर रहा है. नक्सली हिंसा में अपनी मां, अपने पिता या भाई को खो चुके बच्चों को यहां निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है.
खेलकूद में रुचि लेने वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष कोर्ट द्वारा खेलकूद भी सिखाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि आज बालिकाओं की टीम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयनित हुई है. यह टीम 24 मार्च से 29 मार्च (Children of Dantewada will participate in volleyball competition in Nepal ) तक नेपाल में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने नेपाल जा रही है. इसमें अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगी.