दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय देशव्यापी बंद (Chhattisgarh Sarva Adivasi Samaj call for band ) का आह्वान किया है. दंतेवाड़ा में भी इसका असर दिख रहा है. बंद के दौरान आदिवासी अपनी परंपरा की वेशभूषा के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नत शिक्षकों की सूची जारी की गई है, जिसमें विभिन्न वर्गों के आरक्षण अपर्याप्त हैं. यह गलत है. आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है.
Chhattisgarh Sarva Adivasi Samaj band: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का एक दिवसीय देशव्यापी बंद का आह्वान - Tribal society called off in Dantewada
Chhattisgarh Sarva Adivasi Samaj call for band: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के एक दिवसीय बंद का असर दंतेवाड़ा में दिख रहा है. जानिए बंद क्यों बुलाया गया है.
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बुलाया बंद