दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस कड़ी में प्रदेश के सभी सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग को तेज कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान भांसी थाना क्षेत्र में एसएसटी की टीम ने एक वाहन से 1लाख 66 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. गाड़ी के ड्राइवर ने कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दंतेवाड़ा में कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश जब्त: दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कपड़े, कम्बल, कैश सहित अन्य चीजें मिल रही है. चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पाए जाने वाले सामानों को लेकर पुलिस की टीम संबंधित कागजात न होने पर कार्रवाई कर रही है.इसी सिलसिले में शनिवार को भी कार्रवाई की गई.