छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का धरना प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली - कर्मचारी संगठनों का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले वादा निभाओ रैली निकाली गई. इसके पहले भी 1 दिसंबर को कलेक्टर को ज्ञापन देकर मशाल रैली निकाली गई थी.

chhattisgarh-officer-employees-federation-protested-with-14-point-demands-in-dantewada
छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 12, 2020, 2:10 AM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले वादा निभाओ रैली निकाली गई. कर्मचारी संगठनों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर आंदोलन कर रहा है. 11 दिसंबर को धरना और वादा निभाओ रैली निकाली गई.

मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: रायपुर: बीरगांव में JCCJ की जन आक्रोश रैली, पुलिस और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी

पहले चरण के रूप में 1 दिसंबर को कलेक्टर को ज्ञापन देकर मशाल रैली निकाली गई थी. मांग पूरी नहीं होने पर तृतीय और अंतिम चरण के रूप में 19 दिसंबर से राजधानी रायपुर के बूढा तालाब में धरना प्रदर्शन करने की तैयारी है. रायपुर में वादा निभाओ रैली निकाली जाएगी. छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक एसके दास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का धरना प्रदर्शन
  • कर्मचारी संगठनों की प्रमुख मांगों में एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल किया जाना.
  • प्रदेश के कर्मचारियों को रोकी गई वेतन वृद्धि, डीए और सातवां वेतनमान का ऐरीयर देना.
  • विभागों के रिक्त पदों पर निशर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाना.
  • स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त विभागों के कर्मचारियों को सुरक्षा बीमा अनिवार्य रूप से दिया जाए.
  • संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाना.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड डे मील, मितानिन और अन्य योजनाओं के कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
  • न्यूनतम वेतनमान 21 हजार रुपये घोषित किया जाए
  • केंद्र और राज्य में समान वेतन दिया जाना.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समयमान वेतनमान दिया जाए.
  • लिपिक, शिक्षक, स्वास्थ्य और अन्य संवर्ग कर्मचारियों का वेतन विसंगति दूर किया जाए.
  • इस दौरान विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष और कई सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details