Balluram Bhavani: दंतेवाड़ा विधानसभा सीट दोबारा बल्लूराम भवानी को आप ने दिया टिकट - दंतेवाड़ा जिले में कुल 6 तहसील
Balluram Bhavani On Dantewada Assembly Seat:दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बल्लूराम भवानी को प्रत्याशी घोषित किया है. आप नेता बल्लूराम साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े चुके हैं. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने बल्लूराम पर भरोसा जताया है.
दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. दंतेवाड़ा जिले में कुल 6 तहसीलें है. इनमें एक सीट है दंतेवाड़ा विधानसभा सीट है. इस क्षेत्र में वर्तमान में कांग्रेस की देवती कर्मा विधायक हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बल्लूराम भवानी पर भरोसा जताया है. पिछले बार भी बल्लूराम भवानी को ही आप ने दंतेवाड़ा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.
आप पार्टी ने जताया भरोसा:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले ही 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी किया है. आप पार्टी ने बल्लूराम भवानी को दंतेवाड़ा सीट से टिकट दिया है. साल 2018 के चुनाव में बल्लूराम को 4903 मत मिले थे. वह पांचवे नंबर पर थे.
कौन हैं बल्लूराम भवानी:आप प्रत्याशी बल्लूराम भवानी दंतेवाड़ा के भोगम गांव के रहने वाले हैं. वह पेशे से शिक्षक रहे हैं. हालांकि साल 2018 में नौकरी से इस्तीफा देकर बल्लूराम भवानी राजनीति में आए थे. इसी साल उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा.
डोर टू डोट कैंपेन कर लोगों तक पहुंचेंगे:ईटीवी भारत ने आप प्रत्याशी बल्लूराम भवानी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, मैं आलाकमान के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के अंतिम छोर तक डोर टू डोर कैंपेन करुंगा. पार्टी की ओर से जारी किए गए जान घोषणा पत्र को लोगों तक पहुंचाकर आप पार्टी को प्रदेश में जीत दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा.
चुनौती भरी है ये सीट:बता दें कि साल 2018 में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि बाद में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली. फिलहाल देवती कर्मा इस सीट से विधायक हैं. चूंकि कांग्रेस फिलहाल सत्ता में है. पिछले उपचुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ऐसे में आप का इस सीट पर जीत हासिल करना चुनौतीपूर्ण है.