दंतेवाड़ा:'बदलेम एड़का' (मन बदलना) अभियान के तहत दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की टीम ने ग्राम बासनपुर में चौपाल लगाई. अभियान के तहत दंतेवाड़ा ग्राम बासनपुर में दंतेश्वरी महिला फाइटर्स शिल्पा साहू ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग और कृषि विभाग ने लोगों को योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज बताकर उनसे आवेदन लिया गया. इस दौरान उनका नाम भी नोट किया गया है.
पढ़ें-दंतेवाड़ा: सफाईकर्मी बामन कुमार को लगा पहला टीका
पशुपालन विभाग ने 15 आवेदन लिए. स्वास्थ्य विभाग ने 9 लोगों का मलेरिया टेस्ट किया, जिसमें एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई. 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको दवाई दी गई. साथ ही विभिन्न सामग्रियो का वितरण भी किया गया.
दिव्यांगों के इलाज में सहयोग की ली जिम्मेदारी
विकलांगता से ग्रसित बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. एक महिला हूंगू जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है और एक बच्ची पूजा लेकामी जो चलने में असमर्थ है, उन्हें अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी पुलिस ने ली है. एक ग्रामीण बैशु तेलाम जिसके गाल पर ट्यूमर है, उन्हें भी जिला अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी पुलिस ने ली है. बैशु तेलाम को नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और आगे के इलाज के लिए डॉक्टर से बात की गई है.