दंतेवाड़ाःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन(Central Reserve Police Force 231 Battalion), गीदम दंतेवाड़ा (Geedam Dantewada) में आज पुलिस स्मृति दिवस (Police memorial day) के अवसर पर सुरेन्द्र सिंह(Surendra Singh), कमाण्डेंट(Commandant) द्वारा शहीद हुए कार्मिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान सीआरपीएफ 231 बटालियन सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट ने जवानों को इस दिन का महत्व को समझाते हुए कहा कि सीआरपीएफ जवानों की एक कम्पनी के 21 जवानों के गश्ती दल ने हॉट स्प्रिंग, लदाख में चीनी सेना के एक बहुत बडे दस्ते के आक्रमण को विफल किया और मातृभुमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. इसलिए इन निर्भीक और पराक्रमी जवानों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. साथ ही इस दिन शहीद जवान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाती है.