दंतेवाड़ा: जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का नगद भुगतान किया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने प्रमुख सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नवा रायपुर को इसके लिए पत्र लिखा था. उन्होंने बताया था कि दंतेवाड़ा जिला एक संवेदनशील क्षेत्र है. यहां कोविड-19 संक्रमण फैलाव के कारण तेंदूपत्ता संग्राहकों को बैंक आने-जाने से संक्रमण का खतरा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए संग्रहण वर्ष 2021 में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक की राशि नकद भुगतान की अनुमति दी जाए.
उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों, यहां की भौगोलिक स्थिति और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक की राशि का नगद भुगतान की अनुमति प्रदान किए जाने के लिए प्रमुख सचिव से अनुरोध किया था. जिसे स्वीकृत कर लिया गया है. दंतेवाड़ा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक की राशि का नकद भुगतान किया जा सकेगा.
विधायक विक्रम मंडावी की पहल पर बीजापुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा नकद भुगतान