दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से चलाए जा रहे हैं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायक योजना के तहत दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए, जिला अस्पताल में कार्ड बनाया जा रहा है. इससे गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज हो सकेगा.
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में ये कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है. जिसके लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड और राशन कार्ड लिए जा रहे हैं. जिसके जरिए उनके कार्ड का पंजीयन हो पाएगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से गरीब परिवारों को कार्ड के जरिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी. ये पैसे उनके खाते में डाले जाएंगे.
पढ़ें:आयुष्मान योजना में लगातार हो रही गड़बड़ी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश