छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में चौकीदार को टायलेट में बंदकर बाल सुधार गृह से लड़के फरार

Boys abscond from juvenile home दंतेवाड़ा में बाल सुधार गृह से लड़के फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. Dantewada News

Boys abscond from juvenile home
दंतेवाड़ा में बाल सुधार गृह से लड़के फरार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 2:12 PM IST

दंतेवाड़ा:बाल सुधार गृह से तीन लड़के फरार हो गए हैं. फरार बच्चे बीजापुर जिले के रहने वाले हैं और चोरी के मामले में सुधार गृह लाए गए थे. एक साल में बाल सुधार गृह से लड़कों के भागने की यह तीसरी घटना है.

खिड़की से भागे लड़के:तीनों लड़कों ने भागने की प्री प्लानिंग की. इसके तहत पहले चौकीदार को पकड़कर टॉयलेट में बंद किया और खिड़की से फरार हो गए. पुलिस तीनों लड़कों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है. बड़ा सवाल यह है कि बार-बार बच्चे बाल सुधार केंद्र से भागने में कामयाब कैसे हो रहे हैं .कहीं ना कहीं सुरक्षा पर सवाल निशान खड़े करते हैं. जिसकी वजह से यह तीसरी बार बाल सुधार केंद्र से बच्चे फरार हुए हैं.

पहले भी बाल सुधार गृह से भाग चुके हैं लड़के:इससे पहले नौ फिर सात अब तीन लड़के भाग गए. बार-बार हो रही घटनाओं से बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. पहले फरार हुए बालकों में दो की ही वापसी हो पाई है. भागे हुए लड़कों नक्सल मामलों में शामिल थे. नक्सलियों के बाल संघम में रहकर काम कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा और सुधार गृह भेजा लेकिन वहां से वे फरार हो गए.

महिला बाल विकास अधिकारी ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि बाल सुधार केंद्र में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसी कैमरे लगाए गए हैं. बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाई गई है. मामले की जांच कराई जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी लड़के कैसे फरार हो रहे हैं.

कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप
कांकेर में बड़ा सड़क हादसा, पलटे ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौत 12 घायल
एमसीबी में स्कूल जा रही बच्ची से रेप
Last Updated : Dec 23, 2023, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details